चिंता यह नहीं कि पंजाब में पाक की नापाक हरकतों ने पूरे देश को झकझोरा, बल्कि यह भी कि खुफिया एजेंसियां कैसे इन सबसे अनजान रहीं, नाकाम रहीं? 15 किलोमीटर का पैदल सफर कर असलहों से लैस तीन आतंकवादी बड़े आराम से रात 11 बजे ही न केवल भारत की सीमा में घुस जाते हैं, बल्कि पूरी रात चलकर जीपीएस के जरिए दीनानगर में अपने ठिकाने भी पहुंच जाते हैं।
http://taazakhabarnews.in/क्या-सुरक्षा-तंत्र-सो-रहा/
http://taazakhabarnews.in/क्या-सुरक्षा-तंत्र-सो-रहा/
No comments:
Post a Comment