Saturday, May 2, 2015

भूकंप किस वजह से आता है? उससे जुड़े कुछ अहम सवाल

भूकंप भूगर्भीय फॉल्टलाइन के अचानक खिसकने से आता है। टेक्टोनिट प्लेट हमेशा धीरे-धीरे सरकती है, लेकिन वे घर्षण के कारण किनारे पर अटक जाते हैं। जब यह दबाव के कारण किनारे से हटते हैं, तब भूकंप आता है और यह तरगों में ऊर्जा का संचार करता है और जो धरती के तह से गुजरता है और हम झटका महसूस करते हैं।


No comments:

Post a Comment