Monday, April 20, 2015

ग्रीन टी और सेब से हृदयरोग और कैंसर का खतरा कम

एक नए शोध में ग्रीन टी और सेब में एक ऐसे तत्व का पता चला है, जिससे हृदयरोग और कैंसर का खतरा कम होने में मदद मिलती है। ग्रीन चाय और सेब में मौजूद पोलीफेनॉल्स शरीर में मौजूद एक अणु (मॉलीक्यूल) को अवरुद्ध कर देता है। इस अणु से ही शरीर में एथेरोस्लेरोसिस बढ़ता है। एथेरोस्लेरोसिस से ही आगे चलकर हृदयरोग, स्ट्रोक और मृत्यु का कारण बन सकता है।


taazakhabarnews.in/ग्रीन-टी-और-सेब-से-हृदयरोग/




No comments:

Post a Comment